सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा एक वीडियो इन-दिनों हाथरस ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों में भी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि हाथरस के इगलास अड्डा चौराहे के निकट 50 साल से ज्यादा पुराने मंदिर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। यहां भैंसों का पालन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है।
वीडियो के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई जा रही है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा व्हाट्स एप ग्रुपों में भी प्रसारित हो रहा है। इस बारे में स्थानीय हिंदू संगठनों के नेताओं से भी बात की गई, लेकिन किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।