छठे चरण का चुनाव काफी दिलचस्प है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं कि किस्मत का फैसला आज होगा। इसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लाइन लगी हुई है। गोरखपुर में सीएम योगी ने वोट डाला, वहीं बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने वोट डाला। 15 तस्वीरों में देखिए वोटर्स और नेताओं का कैसा रहा उत्साह…
सुबह सात बजे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट डालने गोरखपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। इसके पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में प्रदेश की जनता ने अपने उत्साह से अच्छी सरकार के चुनाव की बात को साबित किया है। अब तक के रुझान ने यह दर्शाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे है। छठे चरण के चुनाव में जीत का जोरदार छक्का लगाकर हम 300 के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। सातवें चरण में 2017 की तुलना में उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। विज्ञापन

महराजगंज के धनेवा मतदान केंद्र पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने परिवार के साथ मतदान किया। उनके साथ बेटा रोहन चौधरी, पत्नी एवं बेटी ने भी मतदान किया।

बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। विज्ञापन

कांग्रेस के दिग्गज नेता और देवरिया के रुद्रपुर से प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने भी मतदान किया।

मतदान करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।

सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा मंत्री और इटवा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने मतदान के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। कहा कि लोकतंत्र में मतदान अहम है, सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो और एक अच्छी सरकार बने।

प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री और देवरिया जिले के पथरदेवा सीट से भाजपा प्रत्याशी सूर्यप्रताप शाही ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है। भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी।

बलरामपुर के एक मतदान केंद्र पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी है। वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिला।

आंबेडकरनगर के डॉ. जीके जेटली इंटर कॉलेज में बने बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार।

आंबेडकरनगर के डॉ. जीके जेटली इंटर कॉलेज में बने बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार।

बलिया में वोटिंग के लिए लाइन में लगे वोटर्स। यहां की सात सीटों पर कुल 82 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला के अलावा सपा से नारद राय, राम गोविंद चौधरी, जियाउद्दीन रिजवी, उमाशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। कुल सात विधानसभा सीटों की बात करें तो कुछ सीटों पर भाजपा और सपा की सीधी टक्कर मानी जा रही है।

देवरिया के एक मतदान केंद्र में पत्नी और बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं सुभावती शुक्ला ने भी परिवार के साथ वोट डाला। सुभावती भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं। उपेंद्र दत्त की साल 2020 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई थी। उपेंद्र सीएम योगी के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाते थे।