संभल में बेची वक्फ संपत्ति: अफसरों और नेताओं ने गठजोड़ का हुआ खुलासा

वक्फ संपत्तियों को खुर्दबुर्द किए जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ संभल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। अब पुलिस की जांच उन वक्फ जमीनाें की ओर शुरू हो गई है जिनके बैनामे कराए गए हैं। जिन वक्फ जमीनों के बैनामे हुए हैं, उससे उन अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है, जिन्होंने यह बैनामा प्रक्रिया पूरी कराई है।

प्रशासन के अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली है कि धारा 80 भी वक्फ जमीनों की कराई गई है, जो नहीं की जा सकती। क्योंकि वक्फ संपत्तियों को बेचा नहीं जा सकता है। इन सभी सवालों के जवाब जांच में निकलकर सामने आएंगे। उसके बाद वक्फ संपत्ति बेचने और लेने वाले के साथ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है।

जामा मस्जिद के नजदीक बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी की जमीन पर कुछ लोगों ने वक्फ की जमीन होने का दावा किया था। जो दस्तावेज दिखाए गए वह वैध नहीं पाए गए। इसके बाद ही डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति की जांच में स्पष्ट हुआ कि वक्फनामा फर्जी है। इसके बाद ही अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

अब सभी वक्फ संपत्तियों की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। इसमें जिसका जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होनी है। सूत्रों के अनुसार एक 50 बीघा से ज्यादा जमीन का बैनामा हुआ है। उसकी श्रेणी में भी परिवर्तन कराया गया है। इसमें तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है। वक्फ संपत्ति का बैनामा और धारा 80 की कार्रवाई कर श्रेणी में परिवर्तन करना अपराध है।

जो वक्फनामा मुतवल्ली द्वारा दिया गया था। उसमें संपत्ति के 20 बिंदु हैं। सभी बिंदुओं पर दर्ज संपत्तियों की जांच कराई जा रही है। जो संपत्ति बेची गई है उसके बेचने का आधार क्या था। इसकी भी जांच कराई जा रही है। संपत्ति बेचने में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीएम, संभल

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरू करा दी है। जिन जमीनों के बैनामे मिलेंगे उनकी जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई होगी। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here