अंबाला-सहारनपुर के बीच फिर रेल के ट्रैक पर पानी आ गया। जिसके चलते सहारनपुर से होकर गुजरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
अंबाला के निकट डाउन लाइन पर पुल नंबर 294 पर ट्रैक पर पानी आया है। ट्रैक पर पानी आने के चलते रेलवे ने शनिवार को दो ट्रेन को रद्द कर दिया। जबकि चार ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया गया। रेलवे ने ट्रेन नंबर 04578 अंबाला-सहारनपुर को रद्द किया। इसके अलावा 04502/ऊना हिमाचल- सहारनपुर एक्सप्रेस को भी अंबाला-सहारनपुर के बीच रद्द किया गया है।
ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस को अंबाला-सहारनपुर के बजाए अंबाला-पानीपत के रास्ते संचालित किया गया। इसी तरह गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस को अंबाला-पानीपत के रास्ते संचालित किया, जबकि 04142 उधमपुर-सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अंबाला-पानीपत-गाजियाबाद के रास्ते संचालित किया गया। प्रमुख ट्रेनों के रद्द रहने व बदले मार्ग से संचालित होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।