हम नेताजी का अपमान करने वाले का नहीं कर सकते समर्थन: शिवपाल

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज मतदान संपन्न हो गया है। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर पिछले कई दिनों से देश की राजनीतिक सरगर्मियां काफी गर्म थी। उत्तर प्रदेश की राजनीति भी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर कई बार मैंने एक करवट लेती दिखाई दे रही थी। आज एक बार फिर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। इशारों इशारों में उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अखिलेश ने मेरा और मुलायम सिंह यादव तक का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर अखिलेश ने उनका अपमान किया है और एक कट्टर सपाई नेता जी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसके साथ ही यशवंत सिन्हा का समर्थन करने को लेकर भी शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से हमला किया।

आज भी शिवपाल यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि जो नेता जी का अपमान करता है, उसका समर्थन हम कभी नहीं कर सकते। अपने बयान में शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम यादव) को ISI एजेंट कहने वाले (विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा) हम उनका कभी समर्थन नहीं कर सकते। सपा के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का कभी समर्थन नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर अखिलेश ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करूंगा। देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके। श्रीलंका का हाल देखिए। इसलिए राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए जो समय-समय पर यह कह सके।

इससे पहले भी शिवपाल ने अखिलेश यादव को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने इसके लिए एक पत्र भी लिखा था और कहा था कि यह नियति की अजीब विडंबना है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेता जी को उनके रक्षा मंत्री के काल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी को राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर एक अदद समाजवादी विरासत वाला नाम न मिला। इसके साथ उन्होंने कहा कि आप कहते हुए मुझे दुख और क्षोभ हो रहा है कि जो समाजवादी कभी नेताजी के अपमान पर आग बबूला हो जाते थे, आज उसी विरासत के लोग नेताजी को अपमानित करने वाले व्यक्ति का राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here