पश्चिमी यूपी में बदला माैसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश; मेरठ-बागपत में ओलावृष्टि

तेजी से बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ वेस्ट यूपी तक आते हुए कमजोर पड़ गया। इस कारण गुरुवार सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं रात होने तक माैसम ने फिर से पलटी मारी और देर रात कई जिलों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई।

बागपत के छपरौली जिले का मौसम गुरुवार रात बदल गया, जिसके चलते क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि से छपरौली कस्बे की सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। उधर ओलावृष्टि से गेंहू की फसल में नुकसान होने को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई।

बता दें कि गुरुवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थी। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही मौसम बिगड़ने की संभावना जारी कर रखी थी। बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे मौसम खराब हो गया। दिनभर चल रही तेज हवाएं ठंडी हो गई और क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी।

Weather Update West UP: Rain in many districts of western UP, hailstorm in Baghpat

बताया गया कि छपरौली कस्बे समेत कई गांवों में करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। इससे छपरौली कस्बे की सड़कों पर ओलो की बर्फ से सफेद चादर जम गई। उधर ओलावृष्टि से चिंतित किसान सुभाष, राकेश आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से गेंहू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

Weather Update West UP: Rain in many districts of western UP, hailstorm in Baghpat

मेरठ में गुरुवार सुबह आसमान पर बादलों के चलते हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद फिर से मौसम बदला और धूप निकल गई। दिनभर तेज हवा से मौसम बदला-बदला रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगे मौसम साफ रहेगा। वहीं रात को फिर से माैसम बदला और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया।

Weather Update West UP: Rain in many districts of western UP, hailstorm in Baghpat

तेजी से बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ वेस्ट यूपी तक आते हुए कमजोर पड़ गया। इस कारण गुरुवार सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। अन्य दिनों की अपेक्षा हवा की रफ्तार दोपहर में 10 से 13 किमी प्रतिघंटे रही। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 13.54 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ किया गया। बारिश .4 मिमी दर्ज की गई है। हवा और बारिश के चलते प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Weather Update West UP: Rain in many districts of western UP, hailstorm in Baghpat

मेरठ का एक्यूआई 111 दर्ज किया गया। जबकि पल्लवपुरम 135, बेगमपुल 150, दिल्ली रोड 145, गंगानगर और जयभीमनगर 111 दर्ज किया गया। दो तीन दिन तक हवा के चलने से प्रदूषण का स्तर कम रहेगा। मेरठ समेत आसपास के जिलों में प्रदूषण कम रहेगा।

हल्की बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को लाभ मिला है। गेहूं और सरसों के लिए मौसम का अनुकूल रहना जरुरी है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से बारिश कम हुई है। दो-तीन दिन तक तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा। हवा तेज रहेगी और मौसम साफ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here