उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई और उत्तर तथा पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लू का प्रकोप थम जाएगा।
तापमान में गिरावट और बारिश की शुरुआत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पश्चिमी और उत्तरी यूपी में बारिश हुई, जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई। दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भी हल्की बौछारें देखने को मिलीं। हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बहराइच और गाजीपुर में लू जैसे हालात बने रहे। वहीं, बहराइच और गाजीपुर में रात के समय भी गर्मी बनी रही।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 16 जून से लू की स्थिति समाप्त हो जाएगी और 17 जून से प्रदेश में अच्छी बारिश शुरू हो सकती है। लखनऊ, पूर्वांचल, मध्यांचल और पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 7 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर सहित कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका है।
तेज हवाएं चलने की भी संभावना
इनके अलावा कई जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं, जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर प्रमुख हैं।