मई के अंतिम सप्ताह में लगातार मौसम के बदलाव के चलते शनिवार सुबह फिर से आसमान में काले बादल छा गए। वहीं, देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी की रफ्तार करीब 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। बताया गया कि शनिवार सुबह पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर पेड़ और खंभे टूट गए हैं। वहीं, खंभे टूटने से कई इलाकों में बिजली आपर्ति भी बाधित रही। वहीं, आम की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
शनिवार सुबह अचानक खराब हुआ मौसम करीब आठ बजे तक ऐसे ही रहा। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आया और आसमान पर हल्के बादल और धूप का असर दिखाई। अभी मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव रहेगा। बारिश और आंधी के चलते गर्मी ने काफी राहत दी है।

पिछले कई दिनों से लगातार चल रही आंधी के चलते आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में आम लगातार गिर रहा है। इससे उत्पादन पर भी असर दिखाई देगा। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि बारिश के चलते प्रदूषण में कमी रहेगी और फिलहाल तापमान में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।

मौसम ने फिर बदली करवट, हवा के साथ शुरू हुई बारिश
बिजनौर में शनिवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदल दी। सुबह से ही आसमान में काले काले बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज हवा चलने लगी और 7:45 बजे बारिश शुरू हो गई। हवा और बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। बारिश होने से किसान जहां पशु चारे की बुवाई एक साथ कर लेंगे तो वहीं बारिश से गन्ने की अगेती फसल को फायदा है, लेकिन पछेती गन्ना बुवाई रपडा लगने से अंकुरित कम होगा, जिससे उत्पादन पर असर पड़ेगा। पछेती गन्ना निलाई गुलाई पर्याप्त न होने से घास ज्यादा और गन्ने का जमाब कम होगा,जिससे उसके उत्पादन पर असर पड़ेगा। तेज हवा चलने से मौसम में ठंड हो गई और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली।

मुजफ्फरनगर जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई। आम की फसल को नुकसान हुआ है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शहर के भोपा रोड पर बरगद का पेड़ उखड़ कर गिर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है।

बागपत में तेज हवा और बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ है। जहां बढ़ती गर्मी से लोगों ने ली राहत की सांस ली, वही किसानों का भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटे हुए पड़े हैं। शहर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है।