जब चर्च और मस्जिदों का अधिग्रहण नहीं… तो हिंदू मंदिरों का भी नहीं हो: रामभद्राचार्य

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में विजेथुआ धाम पर हनुमान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान कथा सुनाई। कथा से पूर्व यहां सत्य पथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी के आवास पर जगद्गुरु ने मीडिया से बात की। 

उन्होंने ज्ञानवापी पर लोवर कोर्ट से रिट खारिज होने पर बड़ा बयान दिया। कहा कि हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। मंदिर पर सरकार के अधिग्रहण पर एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कहा कि पहली बात तो सबसे प्रमाणित हिंदू धर्माचार्य मैं ही हूं। मेरी प्रतिक्रिया यह है कि यदि चर्चों का अधिग्रहण नहीं हो रहा है, मस्जिदों का अधिग्रहण नहीं हो रहा है, तो हिंदू मंदिरों का भी अधिग्रहण नहीं होना चाहिए। 

मेरी प्रतिभा से बदलेगी उच्च न्यायालय की दशा-दिशा

कहा कि हम इसके लिए सरकार से अनुरोध करेगें और इसको हटवाएगें। वहीं वृंदावन पर कहा कि यह तो उसी समय पता चल जाएगा, जब कोर्ट मुझे बुलाएगी। मैं अपना पक्ष रखूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी प्रतिभा उच्च न्यायालय की दशा-दिशा बदलेगी। 

मूर्ख लड़का है अभिनव अरोड़ा

उधर, तीन दिन पूर्व प्रतापगढ़ में अपने एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर कहा कि मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है, आपने देखा होगा। अभिनव अरोड़ा पर जगद्गुरु ने कहा कि वह इतना मूर्ख लड़का है, भगवान क्या उसके घर पढ़ेंगे। मैंने अभी वृंदावन में उसको डांटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here