कूड़े की चलती गाड़ी पर पुश-अप करते हुए युवक का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरकर मौत

लखनऊ में नगर निगम की तेज दौड़ती कूड़ा गाड़ी पर एक युवक स्टंट कर रहा था। युवक लगातार पुश-अप कर रहा था। इसके बाद वह खड़ा हुआ तो उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे गिर गया। घायल होने पर भी किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। इस स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

पुलिस के मुताबिक वीडियो काफी पुराना है। इस वीडियो को गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि-

गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य…
बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान!
चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें!

युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग लड़के की तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, संतुलन बिगड़ने से युवक गिर जाता है। उसे कई जगह चोट लगती है। अपर पुलिस उपायुक्त ने लोगों से इस तरह का स्टंट न करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here