होली पर सैफई जाते समय अखिलेश ने बेटियों संग किया रोडवेज बस से सफर, बोले- 2022 में चलवाएंगे वर्ल्ड क्लास बस

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव होली मनाने के लिए अपने घर पहुंचे. सपा अध्यक्ष रोडवेज बस से परिवार समेत घर पहुंचे. इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. जिसमें अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में आकर हम यूपी रोडवेज में हर जगह वर्ल्ड क्लास बस चलवाएंगे. इससे पहले सपा अध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी रोडवेज से घर जाते हुए कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि होली पर घर जाते हुए एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में यात्रा की. जितनी अच्छी सड़क बनाई, उतनी ही अच्छी बसों पर जनता का पूरा हक है. यही सोचकर हमने सबसे अच्छी बसें चलाने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि 2022 आकर हम यूपी रोडवेज में हर जगह वर्ल्ड क्लास बस चलवाएंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त देश और प्रदेशवासियों को शब-ए-बरात की बहुत-बहुत मुबारकबाद. इससे पहले अखिलेश यादव ने रविवार को बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपाई ही प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन गए हैं. सत्ता संरक्षित अपराधियों को खुली छूट मिल गई है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि आज जो हालत है उसमें प्रदेश में किसी की भी इज्जत या जान-माल सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के बहुचर्चित बयान ठोक दो के अनुपालन में कभी पुलिस तो कभी जनता एक-दूसरे को ठोक रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here