उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने गोरखपुर की जनता की आस्था पर प्रहार किया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आखिर क्यों उन्होंने गोरखपुर को चुना? इसका सवाल अखिलेश यादव खुद बताएं क्योंकि उन्हीं से इस सवाल का जवाब चाहिए।
कहने का मकसद क्या रहा, यह वही बताएं। कहा, गोरखनाथ मंदिर यहां के लोगों की आस्था का केंद्र है और अखिलेश यादव का ये बयान यहां के लोगों की आस्था पर प्रहार है। उनके कहने का सीधा मतलब यही है। ऐसे में खुद बताएं कि आखिर गोरखपुर का नाम लेकर उन्होंने लेकर क्यों कहा?