उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला में गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई। सरकारी कन्या इंटर कॉलेज के पास रहने वाली 30 वर्षीय अंजुम को उसके ताज़ा पति हफीज ने उसके ही घर की छत पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब अंजुम अपनी दो छोटी बच्चियों—इंशा (7) और माही (5)—के साथ सो रही थीं और आरोपी हफीज, उसके भाई खालिद व एक साथी फैसल सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी तीनों ने पहले अंजुम पर हमला किया, फिर हफीज ने सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से तमंचा, चप्पल, एक मोबाइल और चाकू बरामद हुए—मोबाइल वही था जो अंजुम का इस्तेमाल करती थीं। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने अली हसन (अंजुम के पिता) की तहरीर पर हफीज, खालिद और फैसल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
परिवार ने बताया कि अंजुम पहले तलाकशुदा थी और दो साल पहले हफीज से शादी रचाई थी, लेकिन बाद में उनके बीच झगड़े शुरू हो गए। लगभग छह महीने पहले अंजुम ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। घटना से पहले, तीन दिन पहले, हफीज ने अंजुम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। अंजुम हत्या से पहले यह मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही थीं।
बॉल भवन में फंसी गोली का एवजा़ पोस्टमॉर्टम में पता चल गया कि 315 बोर की गोली सीधे सिर पर दागी गई और वह शरीर में फँस गई। घटना के समय उसकी बेटियों ने चिल्लाकर मदद मांगी। बच्ची इंशा ने तुरंत अपनी मौसी—शमीम—को घटना की सूचना दी, जिसने दोनों बच्चियों को नीचे उतारा और पुलिस को बुलाया।
इस वारदात ने मोहल्ले में स्तब्धता फैला दी है, खासकर महिलाओं में सुरक्षा को लेकर भय। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।