प्रयागराज में पत्नी का खौफनाक कदम, कुल्हाड़ी से पति की हत्या

प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के मंडार गांव में पत्नी ने कुल्हाड़ी से मारकर पति की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसीपी मेजा रवि गुप्ता, थाना प्रभारी माधव प्रसाद तिवारी, दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मौके पर पहुंचे।

रविवार को फोरेंसिक यूनिट तथा डाग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंडार गांव के 45 वर्षीय सियाराम पटेल शनिवार देर रात नशे में घर आया। पत्नी ममता से विवाद हो गया।

ममता ने कुल्हाड़ी से मारकर पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ममता के भाई शिव पटेल ने मृतक के बहनोई कचरी भीरपुर के संतोष पटेल को सूचना दी की जीजा सियाराम की मौत हो गई है। संतोष पटेल मंडार गांव पहुंचे और देखा कि सियाराम खून से लथपथ भूसौल में मृत पड़ा था। पैर में कई जगह कुल्हाड़ी से वार किए गए थे। 

मृतक के बहनोई संतोष ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर मांड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के बहनोई संतोष पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया कि मृतक की पत्नी ममता, साला शिव पटेल, ससुर राम लखन ने मिलकर सियाराम की हत्या की है। मांडा पुलिस तीनों आरोपियों को थाने ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here