यूपी को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाएंगे: डॉ. राजेश्वर सिंह

सरोजनीनगर से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एसएस पब्लिक कॉलेज में विधायकों के सम्मान में आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में माताएं, बहनें सुरक्षित महसूस करती हैं।

माफिया, अपराधी जेल में हैं। उन्होंने यूपी को अगले पांच वर्षों में सबसे अच्छा प्रदेश बनाने की बात कह सांसद कौशल किशोर का चुनाव में सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि योगीजी की विकास की ट्रेन अपनी रफ्तार से चलती रहेगी।

यूपी को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाएंगे। नवनिर्वाचित विधायक ने बताया कि यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत लाए गए करीब 23 हजार बच्चों में से 34 बच्चे सरोजनीनगर के भी थे, जिनके आने से माता-पिता के चेहरे खिल उठे। यह सब मजबूत सरकार बनने व आपके वोट के कारण संभव हुआ। कश्मीरी पंडितों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज उनकी वापसी हो रही है, उनके घरों का पुनर्निर्माण हो रहा है।

इस मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया, जय देवी कौशल, नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, प्रमोद, अमित प्रकाश, विमला, नीरज सिंह, राजेश सिंह, अमरेश रावत, संजय सिंह, विमल परमार सहित सभी पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here