50 हजार से जीतेंगे मिल्कीपुर सीट… सपा सांसद अवधेश प्रसाद का दावा

आगामी उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी 6 विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार उतार चुकी हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी बीच अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि भाजपा पिछले एक महीने से वहां अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं को तैनात कर चुकी है, लेकिन इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा.

इसके साथ ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत है और इस बार हमारी पार्टी इतिहास रचेगी. हमें 50,000 से 60,000 वोटों से जीत मिलने का पूरा भरोसा है. ये जीत 2027 के चुनावों का राह भी मजबूत करेगी और भाजपा को बड़ा झटका देगी.” सपा का ये बयान उपचुनावों में पार्टी की तैयारी और आत्मविश्वास को दिखा रहा है. लेकसभा चुनाव में जीत के बाद सपा इस विधानसभा पर जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है.

सपा का भाजपा पर तीखा हमला

समाजवादी पार्टी के इन बयानों से साफ है कि पार्टी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. उपचुनाव में मिल्कीपुर की जीत सपा के लिए काफी जरूरी भी होगी. इस सीट पर अवधेश के साथ-साथ अखिलेश की भी साख दांव पर लगी है. ये सीट जीतना पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक सफलता हो सकती है. वहीं, लखनऊ में हुई हिरासत में मौत की घटना पर सपा ने सरकार की आलोचना करते हुए मुआवजे की मांग की है, जिससे यह मामला और गंभीर होता जा रहा है.

हिरासत में मौत पर भी उठाए सवाल

लखनऊ में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत के मामले पर भी सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हिरासत में मौतें हुई हैं। यह मौत पुलिस की वजह से हुई है, और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.’ इसके साथ ही अवधेश प्रसाद ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को कम से कम 50 लाख रुपये का मुआवजा मृतक के परिवार को देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाती हैं और सरकार को जल्द ही इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here