रंगदारी और धमकी के मामले में अधिवक्ता अखिलेश दुबे की करीबी महिला गिरफ्तार

कानपुर। कोतवाली पुलिस ने रविवार को कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अधिवक्ता अखिलेश दुबे से जुड़ी एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर महिला के खिलाफ गाली-गलौज करने, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने 9 अगस्त को कोतवाली में अधिवक्ता अखिलेश दुबे सहित मोहम्मद आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट, आमिर बिच्छू, मोहम्मद शोएब, जैन कालिया, फराज, रामेंद्र उर्फ गुड्डू, हर्षित यादव, मीनेश यादव और उक्त महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़ित ने पहले भी राजा ययाति किले और लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जे के मामलों में पप्पू स्मार्ट व अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। इसी रंजिश में आरोपियों ने अधिवक्ता दुबे के सहयोग से उन्हें बार-बार ऑफिस बुलाकर झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी।

आरोप है कि बात न मानने पर गिरोह ने उनके खिलाफ नौबस्ता और कल्याणपुर थानों में दो फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज कराए और मामले को खत्म कराने के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके अलावा, दो महिलाओं को 50-50 हजार रुपये देने का दबाव बनाया गया और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here