मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए दो सेट में नामांकन किया। सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी इस दौरान मौजूद रहें। यह पहला मौका है कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पधारे हैं। सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिर्फ प्रत्याशी, प्रस्तावक को प्रवेश
कलेक्ट्रेट परिसर एवं उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष के बाहर व भीतर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट में प्रवेश मिलेगा, जबकि अन्य (निर्दल) प्रत्याशी, नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावक साथ ले जा सकेंगे।
यहां, इस विधानसभा के लिए होगा नामांकन
- कैंपियरगंज : न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, कक्ष संख्या 22
- पिपराईच : न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रशासन, कक्ष संख्या 02
- गोरखपुर शहर : न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, कक्ष संख्या 24
- गोरखपुर ग्रामीण : न्यायालय उप संचालक चकबंदी, कक्ष संख्या 23
- सहजनवां : न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कक्ष संख्या 15
- खजनी : न्यायालय जिलाधिकारी, कक्ष संख्या 01
- चौरीचौरा : न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक, कक्ष संख्या 03
- बांसगांव : न्यायालय चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर, कक्ष संख्या 04
- चिल्लूपार : न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, कक्ष संख्या 27
यहां कर सकते हैं शिकायत-
टोल फ्री नंबर निर्वाचन कंट्रोल रूम : 1950
जिला निर्वाचन अधकारी : 9454417544
उप जिला निर्वाचन अधिकारी : 9454417615
एसएसपी : 9454400273
एडीएम सिटी : 9454416211