सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने प्रयागराज एवं प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल एवं पत्थर बाजी की घटना का लेकर कहा कि दंगा फसाद और पत्थरबाजी करने वालों की खैर नहीं। प्रदेश की योगी सरकार ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देगी। अपर्णा ने यह बातें जिला पंचायत सभागार में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में अपर्णा ने कहा कि पीएम मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में आज वास्तव में उन प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान हो रहा है जो वास्तव में काबिल हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार परिवार वादियों एवं अपने राजनीतिक स्वार्थ और तुष्टीकरण के आधार पर कार्य करती रही, लेकिन आज मोदी सरकार में प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है।
अपर्णा यादव ने कहा प्रयागराज में है उनका ननिहाल
प्रयागराज को लेकर उन्होंने कहा कि संगम नगरी हमारे नाना-नानी और मामा का घर है। यहां आप लोगों ने जो प्यार दिया उसे मैं नहीं भूल सकती। पीएम मोदी और सीएम योगी के कुशल नेतृत्व के कारण देश और प्रदेश से कोरोना जैसे महामारी से निपट कर उसे हराने का काम किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि जो व्यक्ति मोह से ऊपर उठकर समाज राष्ट्र देश एवं राष्ट्र की संस्कृति के लिए अपना जीवन जीता है वही व्यक्ति समाज के लिए प्रेरक होता है।
इस अवसर पर सांसद के केसरी देवी पटेल ने कहा कि जो काम नरेंद्र मोदी ने आठ वर्षों में कर दिखाया वही काम कांग्रेस की सरकार अपने 60 वर्ष के कार्यकाल में न कर सकी। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी और कार्यक्रम संयोजिका कविता यादव त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अलग-अलग विधा से जुड़ी 40 विभुतियों को अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र एवं स्मति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभा मधुर श्रीवास्तव, अवधेश चंद्र गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, कुंज बिहारी मिश्र, राजेश केसरवानी, चंद्रा अहलूवालिया, गिरजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।