नेपाल सीमा से सटे जिलों में योगी सरकार का एक्शन: 225 मदरसे, 30 मस्जिदें हटाई

लखनऊ: नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण और बिना मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ योगी सरकार का अभियान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों में अब तक कुल 225 मदरसों, 30 मस्जिदों, 25 मजारों और 6 ईदगाहों पर कार्रवाई की गई है।

सबसे ज्यादा कार्रवाई श्रावस्ती में

कार्रवाई के मामले में श्रावस्ती जिला सबसे आगे है, जहां 110 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दूसरी ओर, पीलीभीत में सिर्फ एक अवैध मस्जिद पाई गई। श्रावस्ती के बाद सिद्धार्थनगर, महराजगंज और बलरामपुर में भी बड़ी संख्या में अवैध मदरसों को सील किया गया।

लगातार जारी है अतिक्रमण हटाने का अभियान

बुधवार को भी नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। महराजगंज में फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव और नौतनवा के जुगौली गांव में अवैध मदरसों को ध्वस्त किया गया। श्रावस्ती के भिनगा तहसील में स्थित कलीमपुरवा रामपुर जब्दी में भी सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे को हटाया गया। बहराइच में वन भूमि पर कब्जा कर बनाई गई मजार को भी ध्वस्त किया गया।

विभिन्न जिलों में कार्रवाई का ब्यौरा

जिलामदरसामस्जिदमजारईदगाह
महराजगंज29971
सिद्धार्थनगर35900
बलरामपुर300101
श्रावस्ती110152
बहराइच13821
लखीमपुर खीरी8211
पीलीभीत0100

सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर जोर

सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here