शादी से पहले अपनी दुल्हन को भगा ले गया युवक, लड़की की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली के बहेड़ी में रिश्ता तय होने के बाद युवक अपनी मंगेतर को भगा ले गया। जानकारी होने पर जब युवती की मां ने युवक को कॉल कर वापस आने के लिए कहा तो युवक ने वापस आने से साफ इन्कार कर दिया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कस्बे के मोहल्ला शाहजी नगर लाइनपार निवासी महिला ने बताया कि उनकी पुत्री का मोहल्ला शाहजी नगर लाइनपार निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उन्हें इस बात का पता चला तो दोनों परिवारों ने बैठकर युवक और युवती का रिश्ता तय कर दिया। जल्द ही दोनों की शादी कराने वाले थे। 

युवती का फोन बंद 
31 जनवरी को उनकी पुत्री अपनी नानी के घर गई थी। वहीं से उक्त युवक उनकी पुत्री को अपने साथ भगा ले गया। लड़की के न मिलने पर जब उन्होंने लड़की के मोबाइल पर कॉल किया तो उसका फोन बंद आया। इसपर उन्होंने युवक के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो युवक ने रिसीव कर लिया। 

महिला का आरोप है कि फोन पर युवक ने कहा कि हम दोनों ने शादी कर ली। अब हम दोनों वापस नहीं आएंगे। इसपर उन्होंने इसकी जानकारी युवक के परिवारवालों को दी तो वह सिर्फ टालमटोल करते रहे। युवक से उसके परिवार के लोग लगातार बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here