गोरखपुर से बृजमनगंज जाते समय जंगल में बाइक सवार बदमाश ने युवक को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सर्किल के सभी थानों की पुलिस इकठ्ठा होकर घटना की जांच में जुट गई। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गोरखपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अभिमन्यु यादव अपने साथ रामआशीष सहानी के साथ गोरखपुर से बृजमनगंज की तरफ जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे फरेंदा-बृजमनगंज जंगल में स्थित बृजमनगंज थाना क्षेत्र के समय माता स्थान के करीब पहुंचे थे कि पीछे से बाइक सवार बदमाश आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अभिमन्यु के पास रखा रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
बदमाशों ने तीन फायरिंग किया, जिसमें अभिमन्यु के जांघ में गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ के युवक ने उसे तत्काल बाइक पर बैठा कर इलाज के लिए कैम्पियरगंज ले गया, जहां पर एक प्राइवेट अस्पताल ले गए तो वहां इलाज न करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज भेज दिया। वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
कैंपियरगंज से सूचना फरेंदा पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में जंगल छावनी में तब्दील हो गया। सूचना मिलते ही फरेंदा थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह मय फाेर्स मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अभी तक सारी बातें स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं। घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसको लेकर सीसीटीवी व अनेक इलेक्ट्रानिक उपकरण की मदद से जांच की जा रही है।