उत्तर प्रदेश के मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर एक युवक ने बाइक को कंधे पर उठाकर खतरनाक स्टंट किया. इस दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेरठ कॉलेज के मुख्य गेट शताब्दी द्वार के पास का है, जहां आमतौर पर दिनभर भारी यातायात रहता है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने अचानक सड़क के बीच अपनी बाइक को कंधे पर उठा लिया और उसके साथी इस दृश्य को कैमरे में कैद करने लगे.
राहगीरों ने इस दृश्य को देख हैरानी जताई और कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जो बाइक युवक ने उठाई है. उस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है, जो कि काफी ज्यादा है. इस युवक की प्रोफाइल में बाइक को उठाने वाले ऐसे कई वीडियो अपलोड किए गए हैं.
लोगों ने किए कई कमेंट्स
युवक की वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे. एक यूजर ने लिखा, “हमारी कंपनी में डेलोडिंग का काम कर लो” दूसरे यूजर ने लिखा, “काम कर ले जा कर हवा बाजी करवा लो.” युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले भी इस तरह के कई वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं, जिसमें वह सार्वजनिक स्थानों पर बाइक को कंधे पर उठाते हुए नजर आता है. ये वीडियो कमिश्नर ऑफिस के गेट के ठीक सामने का है, जहां उसी रोड पर 50 से 100 मीटर की दूरी पर एसएसपी के आवास और एसपी देहात के आवास के सामने ये स्टंट किया गया है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्टंट करने वाले युवक की पहचान की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सोचे.