विकासनगर(देहरादून), थाना सहसपुर की पुलिस ने मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 34 भैंसा बुग्गियां और एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी। वाहन को पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया, जबकि बुग्गियों का पुलिस एक्ट में चालान कर भैंसा उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया।
अवैध खनन पर अंकुश को थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुर, शंकरपुर, खुशालपुर, बैरागीवाला, जस्सोवाला, धर्मावाला, सभावाला आदि अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने स्वारना, आसन, शीतला नदी में अवैध खनन करते हुए 34 भैंसा बुग्गियां और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी। पुलिस ने बुग्गियों और वाहन को थाने में रखा और नियमानुसार कार्रवाई की। पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बुग्गियों के मालिकों से 85 सौ रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया। थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।