उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज ही होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62 हजार के पार पहुंच गई है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 222 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62550 हजार हो गयी है। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 178 है, जो एक अच्छा संकेत है।
कोरोना बुलेटिन नीचे जानिए
अल्मोड़ा- 0
बागेश्वर- 2
चमोली- 5
चंपावत- 6
देहरादून- 44
हरिद्वार- 37
नैनीताल- 32
पौड़ी- 48
पिथौरागढ़- 2
रुद्रप्रयाग- 12
टिहरी- 19
उधम सिंह नगर- 8
उत्तरकाशी- 7
कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकडा 1027 पहुंचा- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन बीते 24 घंटे में 4 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 1027 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।