देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. राज्य में करीब 50 लाख लोग इस दायरे में आएंगे, जिसमें करीब 400 करोड़ का खर्चा आएगा. ये खर्च सरकार खुद वहन करेगी.
एक मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन का नया चरण
बता दें कि, एक मई से पूरे देश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू होगा. टीकाकरण के इस चरण में 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इस चरण में टीका लगवाने के लिए 28 अप्रैल से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा