बदरीनाथ: भारी बारिश के बाद भूस्खलन से छिनका में हाईवे पर आया मलबा

उत्तराखंड में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर छिनका में भूस्खलन हो गया। इस दौरान हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। यहां करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लगा है। सेना के जवान भी जाम में फंसे हैं।

शाम तक भी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। जिससे हाईवे के दोनों ओर करीब 8000 तीर्थयात्री फंसे हैं जो हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।  वहीं, हाईवे अवरुद्ध होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में रोक लिया गया है। 

Heavy landslide on Badrinath National Highway in Chhinka 8000 pilgrims stuck Uttarakhand news in hindi

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि शाम छह बजे तक हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को पानी की बोतलें और बिस्कुट दिए गए। 

Heavy landslide on Badrinath National Highway in Chhinka 8000 pilgrims stuck Uttarakhand news in hindi

क्षेत्र में दुकानें पर्याप्त मात्रा में होने से तीर्थयात्रियों को कुछ राहत है। वहीं, सुबह नौ बजे  से एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें हाईवे को खोलने में जुटी हैं।

Heavy landslide on Badrinath National Highway in Chhinka 8000 pilgrims stuck Uttarakhand news in hindi

गोपेश्वर में बीती रात से हो रही बारिश से आज सुबह करीब गोपेश्वर नगर में पार्किंग में खडे़ वाहनों के ऊपर मलबा आने से तीन वाहन मलबे में दब गए।

Heavy landslide on Badrinath National Highway in Chhinka 8000 pilgrims stuck Uttarakhand news in hindi

नेग्वाड़ मोहल्ले में तीन वाहनों के पिछले हिस्से में मलबे में दब गए। पुलिस के गश्ती दल ने मलबा आने की सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिस पर लोग मौके पर पहुंचे। 

Heavy landslide on Badrinath National Highway in Chhinka 8000 pilgrims stuck Uttarakhand news in hindi

वहीं, भारी बारिश से बिरही निजमुला मोटर मार्ग भी काली पहाड़ी के पास अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुक गई है। जिससे निजमुला घाटी के करीब 17 गांवों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here