बर्ड फ्लू: राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट,प्रवासी पक्षियों की कड़ी निगरानी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बर्ड फ्लू के मद्देनजर बेहद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस पर अकुंश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि देश के कई हिस्सों में इसका प्रकोप फैल रहा है लिहाजा सभी को बर्ड फ्लू को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस फ्लू से आदमी भी संचरित (संक्रमित) हो सकते हैं, इसलिए एहतियात के लिए कदम उठाने जरूरी होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को इस बाबत निर्देश दे दिए हैं। इस फ्लू से बचने के लिए जो भी जरूरी रणनीति बनाई जानी है, उसे अभी से तैयार कर लें, ताकि उत्तराखंड में इसे पूरी तरह से रोका जा सके।  

बता दें कि बर्ड फ्लू प्रभावित राज्यों से मुर्गों और चूजों का आयात करने पर भी रोक लगा दी गई है। इन राज्यों के पोल्ट्री फार्म के साथ पूर्व में जारी कांट्रेक्ट के तहत यदि मुर्गे और चूजे लाए जा रहे हैं तो उसके लिए भी शर्त लागू होगी। केवल उन्हीं फार्म से आयात किया जाएगा जहां तीन माह पहले बर्ड फ्लू के लक्षण वाली कोई बीमारी नहीं हुई होगी। पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर जारी एसओसी में इसका प्रावधान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here