भाजपा डैमेज कंट्रोल में सफल हुई: निशंक

पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यह दावा किया है कि भाजपा डैमेज कंट्रोल में सफल हुई है। गौरतलब है कि सोमवार को उत्तराखंड में नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। इस क्रम में पार्टियों द्वारा बागी नेताओं को मनाने का दौर जारी रहा।

सभी नामांकन करने वाले हमारे परिवार के सदस्य
सोमवार को हरिद्वार सांसद निशंक ने कहा कि  डोईवाला में भाजपा से बागी होकर नामांकन करने वाले सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार ने नाम वापस ले लिया है। हरिद्वार में जय भगवान, रुड़की में टेक बहादुर और नितिन शर्मा मान गए हैं। कहा कि सभी नामांकन करने वाले हमारे परिवार के सदस्य हैं। हम उन्हें भी मना लेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा डैमेज कंट्रोल में सफल हुई है।

भाजपा 60 से अधिक सीटें लाकर लहराएगी परचम
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में 60 से अधिक सीटें लाकर भाजपा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर तरफ विकास की लहर चल रही है। इससे साफ हो चुका है कि भाजपा की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो विदेशी ताकतों से लड़ने का काम कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here