देहरादून-हाईवे पर देहरादून में मोदी की रैली में जा रही बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
हादसा दून हाइवे पर मोहंड के जंगलों के पास हुआ। यहां देहरादून की ओर से सहारनपुर आ रही वैगन आर कार और देहरादून जा रही बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। बस देहरादून में मोदी की रैली में जा रही थी। टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं बस में सवार यात्रियों को भी गंभीर चोट आई है।