चंपावत:वाहन खाई में गिरा 3 लोगों के मरने की पुष्टि

प्रतीकात्मक फोटो

एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस वाहन से शिक्षक स्कल जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया । ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया। जिस कारण दुर्घटना हो गई।

कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

मृतकों के नाम
पूनम रावत पत्नी प्रदुमन  45 वर्ष मानपुर कोटद्वार 
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार 
दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर मृतक 

घायलों के नाम
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर 
अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार (30 )

ये भी पढ़ें…छत्‍तीसगढ़:सामान्य प्रशासन विभाग ने सहायक शिक्षक भर्ती अधिसूचना जारी की https://dainikdehat.com/chhattisgarh-general-administration-department-has-released-the-assistant-teacher-recruitment-notification/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here