भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 की सुबह भयानक एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे के बाद उनका देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट जारी है। उनसे मिलने कई बड़ी हस्तियां पहुंची। इसी कड़ी में रविवार 1 जनवरी 2023 को नए साल के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी भारतीय क्रिकेटर से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टरों से उनका हेल्थ अपडेट लिया और इस मौके पर उनकी मां से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि हादसे के दिन ही सीएम धामी ने प्रदेश के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी किए थे कि पंत का इलाज पूरी प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने की बात भी कही थी। इससे पहले शनिवार को डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा भी पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि, फिलहाल पंत को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है। बाकी उनके इलाज को लेकर आगे जो भी फैसला होगा वो बोर्ड (BCCI) ही करेगा।