सीएम रावत ने दिए निर्देश- शादियों में 25 हो संख्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाए 1000 प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है…ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखँड में अब शादियों में अधिकतम संख्या 25 की जाए। इसके अलावा अलग अलग जिलों में बाज़ार खुलने का समय ज़िलाअधिकारी अपने मुताबिक बढ़ा घटा सकते हैं। इसके अलावा सीएम ने उत्तराखंड प्रदेश में आशा कार्यकत्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दरअसल आज सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति पर समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब डोर टू डोर सर्वे किए जाएँ। 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढाई जाए। सीएम ने आदेश दिए कि ऑक्सीजन के सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भोजन, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में ढिलाई न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here