कोरोना:पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे कम संक्रमित,1 मरीज की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 8526 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 12 जिलों में 92 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक जनवरी से तीसरी लहर शुरू हुई थी। उस समय एक ही दिन में 118 संक्रमित मिले थे। अब तीसरी लहर थमने से लगातार संक्रमित मामले कम हो रहे हैं।

Covid Cases In India: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 25 हजार से कम केस, अभी  भी टेंशन बढ़ा रहे हैं 5 राज्य - Corona Less than 25 thousand cases 24

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काफी कम स्तर पर आ गया है। तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में सबसे कम संक्रमित मामले मिले हैं। संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमे को थोड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे के भीतर 92 नए संक्रमित और एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमितों के साथ मौतें भी कम हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 8526 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 12 जिलों में 92 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक जनवरी से तीसरी लहर शुरू हुई थी। उस समय एक ही दिन में 118 संक्रमित मिले थे। अब तीसरी लहर थमने से लगातार संक्रमित मामले कम हो रहे हैं। देहरादून जिले में 26, हरिद्वार में 24, पौड़ी में 10, नैनीताल में सात, अल्मोड़ा में छह, उत्तरकाशी में पांच, ऊधमसिंह नगर में चार, टिहरी में चार, चंपावत में दो, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक और चमोली जिले में एक संक्रमित मिला है। बागेश्वर जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसमें सिनर्जी हास्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा है। तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है, जबकि 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 86746 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। जिससे सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 934 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.19 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here