देहरादून: बावनदर्रे में महिला सहित तीन जायरीनों की डूबने से मौत

धनौरी के पिरान कलियर उर्स में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और अमरोहा से शामिल होने आए महिला और एक बच्चे सहित तीन जायरीनों की यहां स्थित बानवदर्रे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों जायरीनों के शव कुछ ही देर में बरामद कर लिए।

पिरान कलियर शरीफ में इस समय सालाना उर्स चल रहा है। जिसमें देश-दुनिया के जायरीन जियारत के लिए आते हैं। पिरान कलियर के पास ही धनौरी में बावनदर्रा है, जहां बरसाती नदी से आने वाला पानी भरा रहता है। कलियर जियारत करने के लिए आने वाले जायरीन यहां नहाने के लिए पहुंचते हैं।रविवार की दोपहर दोपहर अलीगढ़ निवासी मायरा (19 वर्ष) पत्नी मुनीश और अनस (नौ वर्ष) पुत्र बबलू निवासी जंगल गढ़ी अलीगढ़ और खुर्शीद पुत्र हबीब निवासी तेलीपुरा अमरोहा बावनदर्रे में नहाते समय डूब गए। जायरीनों के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर लोगों भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुछ ही देर में मायरा और अनस, खुर्शीद को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन काफी देर तक न स्थानीय पुलिस और न ही जल पुलिस पहुंची। धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि तीनों जायरीनों के शव बावनदर्रे से बरामद कर लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here