देहरादून: देर रात अशारोड़ी चौकी के पास यूपी के कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 से ज्यादा घायल

देहरादून में देर रात अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों का एक कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंट मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया। 

पुलिस के अनुसार, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल थे, जिसमें से तीन गंभीर  व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया। 

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

बाकी आठ घायलों को थाने के सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

ये हुए घायल

1-संजय पुत्र अनिल (27)  
2-राहुल पुत्र राजेंद्र (30)
3-विजय पुत्र मांगेराम (38)
4-अभिषेक पुत्र यशपाल (22)
5-रितिक पुत्र अनूप कुमार (19)
6-मोहित कैथल पुत्र जयपाल (25)
7-श्रवण पुत्र मदनलाल (41)
8-वीशू पुत्र सुभाष (19)

 दून अस्पताल भेजे गए घायल 

1- प्रवीण पुत्र नरेंद्र (28) 
2-मोहित पुत्र जयपाल (25)
3-शुभम पुत्र ओमकार (25) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here