फटी जींस के बाद शार्ट्स पर CM तीरथ का विवादित बयान, कहा कॉलेज पढ़ने आते हो या बदन दिखाने, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों से घिर रहे हैं. अभी महीलाओं की ‘फटी जींस’, पर की गई उनकी टिप्पणी से मचा बवाल भी ठंडा नहीं पड़ा था कि सीएम तीरथ सिंह के एक और बयान पर फिर बखेड़ा हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर सीएम तीरथ सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों के शॉर्ट्स पहनने पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस बयान के बाद एक बार फिर तीरथ सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किसी कार्यक्रम का है. जहां तीरथ सिंह रावत अपने कॉलेज समय का एक किस्सा सुनाते हुए लड़की के शॉर्ट्स पहनने पर टिप्पणी कर रहे हैं. सीएम तीरथ वीडियो में कह रहे हैं कि जब वह श्रीनगर यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, तब वहां चंडीगढ़ से एक लड़की आई. यह लड़की उत्तराखंड की ही रहने वाली थी, लेकिन पढ़ने श्रीनगर आई थी. उन्होंने आगे कहा कि उसका उस दिन ऐसा मजाक बना, क्योंकि सारे उसके पीछे भागना शुरू कर दिए. लड़की ने उस वक्त शार्ट्स पहने हुई थी. उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो और बदन दिखा रहे हो.

पहले ‘फटी जींस’ बयान पर घिरे

इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस को लेकर दिए गये बयान पर देशभर में बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा था कि ‘मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था. मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थीं. मैंने उनकी तरफ देखा नीचे बूट थे. जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी थी. दो बच्चे उनके साथ में थे. महिला एनजीओ चलाती हैं. समाज के बीच में जाती हैं. क्या संस्कार दोगे? ‘ जिसके बाद सीएम लोगों के निशाने पर आ गए हैं. राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक तीरथ सिंह रावत के बयान की तीखी आलोचना हो रही है. राज्यसभा सांसद जया बच्चन, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल अध्यक्ष ने तीरथ सिंह रावत के बयान की निंदा की और उनपर निशाना साधा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here