कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लगाए गए नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर मंगलवार रात को सर्द रातों में एसपी सिटी अपनी टीम के साथ हरिद्वार के हर क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए नजर आए। इसके साथ ही कुछ दुकान खुली मिलने पर उनके संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं सिडकुल से नाइट शिफ्ट कर आने व नाइट शिफ्ट पर जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ा गया।
धर्मनगरी में रात्रि कर्फ्यू के लागू होने के पहले दिन मंगलवार की रात मिलाजुला असर रहा। कहीं सड़कों पर सन्नाटा दिखा तो कहीं दुकानें खुली रहीं। पहला दिन होने की वजह से ही पुलिस ने भी सख्ती नहीं दिखाई, बल्कि लोगों को यह समझाने में रही कि रात्रि कर्फ्यू का पालन करें।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह देर रात 11 बजे सादी वर्दी में अपनी टीम के साथ हरकी पैड़ी, शिवमूर्ति, देवपुरा, ज्वालापुर, रानीपुर मोड, समेत अन्य इलाकों में रात में सड़कों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ करते हुए नजर आए। वहीं ऑटो, ई-रिक्शा वालों को भी रोककर पूछताछ की गई।
दुकान बंद कर घर वापस जा रहे दुकानदारों से भी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अनुरोध किया कि वह समय का पालन करते हुए दुकानों को बंद करें।
रात 11 बजे के बाद सड़क पर कार को देखकर एसपी सिटी ने उसे रुकने का इशारा किया। जिसके बाद कार चालक से रात में घूमने का कारण पूछा गया। कार चालक ने बताया कि वह चाचा के घर से डिनर कर वापस आ रहे हैं। जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।- एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि सिडकुल से नाइट शिफ्ट कर आने व नाइट शिफ्ट पर जाने वाले लोगों से किसी भी प्रकार की सख्ती नहीं की जाएगी। यदि पुलिस रात में घूमने का कारण पूछती है तो लोगों को बताना होगा कि वह कहां से आ रहे हैं।
पहला दिन होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई सख्ती नहीं की गई। सभी को समझाया कि वह नियमों का पालन करें। यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी।