टोल प्लाजा को निरस्त करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को ज्ञापन भेजा

ऋषिकेश/रायवाला।

नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा के विरोध में ग्राम प्रधान संगठन की ओर से दिया जा रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। प्रधान संगठन की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजकर प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया नियमानुसार 60 किलोमीटर के बीच में तीसरा टोल प्लाजा स्थापित नहीं किया जा सकता। यहां पर 21 किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। टोल प्लाजा के बनने से स्थानीय लोगों को आर्थिक बोझ पड़ेगा। संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठुड़ी ने बताया कि ज्ञापन में 16 ग्राम प्रधानों और 40 बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इस दौरान प्रधान संगठन की ओर से एनएचएआई का पुतला भी फुंका गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here