उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार

देहरादून, उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। कुमाऊं के तीन और गढ़वाल के दो जिलों में बादलों ने डेरा डाल लिया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, कुछ जिलों में शाम को बादलों ने डेरा डाल दिया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और चमोली में आज से अगले तीन दिन भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं।

इसके अलावा टिहरी और ऊधमसिंह नगर में भी हल्की बौछारें पडऩे की संभावना है। इससे मैदानी जिलों में उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार मानसून अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगले सप्ताह तक यह विदा हो सकता है।

इधर, प्रदेश में ज्यादातर संपर्क मार्गों पर आवाजाही सुचारू है। कुछ मार्ग मलबा आने से बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग पर भी कोल्हूखेत के पास मलबा आने से करीब एक घंटा यातायात ठप रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here