नैनीताल: डॉक्टर के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत 10 लाख की चोरी

चोरों ने एलाइंस सिटी वन निवासी डाक्टर के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी चुरा लिए। इसका पता चलते ही पुलिस पहुंची और जानकारी ली, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

एलाइंस सिटी वन निवासी चिकित्सक रमेश कुमार विश्वास पत्नी अंजू विश्वास के साथ रहते हैं। जबकि उनका पुत्र आवास विकास में रहता है। सोमवार शाम को रमेश कुमार विश्वास पत्नी के साथ पुत्र के घर गए हुए थे। देर रात चोरों ने घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया।

इस दौरान चोर लाखों का सामान चुरा ले गए। मंगलवार सुबह जब रमेश कुमार विश्वास घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख होश उड़ गए। घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी खुली हुई थी। इस पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसआइ महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।

इस दौरान मकान स्वामी रमेश कुमार विश्वास ने बताया कि चोर घर से लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही 1.75 लाख रुपये की नकदी और आठ लाख के जेवरात चुरा ले गए हैं। एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है, इसके लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। बताया कि कालोनी में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here