ट्रांसपोर्ट नगर में खाने के पैसे मांगने को लेकर गालीगलौज के बाद आरोपियों ने दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में काम करता है। घर से दूर होने के कारण वह रात में अक्सर होटल में ही सो जाता है। वीरेंद्र का आरोप है कि राहुल नेगी अक्सर अपने साथियों के साथ रात में शराब में नशे खाना खाने आता है और पैसे मांगने पर गालीगलौज करता है। 20 मार्च को राहुल अपने साथियों के साथ शाम को लगभग पांच बजे होटल में आया।
खाना खाने के बाद जब पैसे मांगे तो उसने गालीगलौज शुरू कर दी। इस बीच वह दुकान को आग लगाने की धमकी देकर चला गया। रात में लगभग सवा दस बजे उसकी आंख खुली तो उसने शटर के पास धुआं उठता देखा। जब उसने छत पर चढ़कर देखा तो उसकी स्कूटी जल रही थी। उस समय राहुल अपने साथियों के साथ पास में ही खड़ा था। वीरेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।