अब ट्रेन से हरिद्वार आने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, गाइडलाइन  लागू

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू कर दी है। इसमें यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

दून स्मार्ट सिटी के वेबसाइट पर पंजीकरण भी
बिना रिपोर्ट के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकेगा। यात्रियों को दून स्मार्ट सिटी के वेबसाइट पर पंजीकरण भी कराना होगा। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद आईजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की पिछले दिनों हुई इंटर स्टेट अधिकारियों बैठक के बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है। 

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक बैठक के आए सुझावों के बाद रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू कर दी है। 25 जुलाई से छह अगस्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

इसमें ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।

वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के मुताबिक हरिद्वार आने वाले यात्रियों को एसएमएस और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा स्टेशनों पर अनाउंसमेंट कर कांवड़ यात्रा स्थगित होने की जानकारी भी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here