जंगली सुअर के हमले से ग्रामीणों में दहशत,मासूम समेत पांच घायल

तहसील के ग्राम तिलसारी में बुधवार सुबह आंगन में खेल रही एक बच्ची पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। बच्ची को बचाने आए लोगों पर भी सुअर ने प्राणघातक हमला कर दिया।

इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया है, जहां से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तिलसारी में कैलाश चंद्र तिवाड़ी की सात वर्षीय बेटी बबीता अपने आंगन में खेल रही थी।

इसी बीच करीब नौ बजे सुअर ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन व अन्य लोग बाहर आए और बच्ची को बचाने के लिए दौड़े। इस बीच सुअर ने मासूम को बचाने आई 37 साल की निर्मला पत्नी नारायण दत्त, 60 साल के चंदन सिंह पुत्र कुंवर सिंह को घायल कर दिया।

इसी बीच सुअर के हमले की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बिशन दत्त भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट को भी सुअर ने घायल कर दिया। इसी बीच सुअर ने 92 साल के कृष्णनंद नौटियाल को भी घायल कर दिया।

पांचों घायलों को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। इलाज कर रहे डॉक्टर  विजय कुमार गुप्ता ने बताया दो लोगों बबीता और चंदन सिंह परिहार के जख्म गहरे हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अन्य की हालत ठीक है। सूचना के बाद नायब तहसीलदार तितिशा जोशी हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने घायलों का हाल जाना साथ ही वन विभाग को सुअर को मारने के निर्देश दिए। इस मौके पर पटवारी प्रकाश सिंह, किशोर कांडपाल,  समाजसेवी गिरीश कोरंगा, मंगल राणा, किशन बोरा आदि मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों का इलाज करने और सुअरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सुंदर सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहत राशि दी। 

लाठी-डंडा लेकर पहरा देने लगे ग्रामीण
गरुड़। 
सुअर के हमले के बाद महिला तथा बच्चे डरे-सहमे हैं। महिलाएं खेत में काम करने भी नहीं जा रही हैं। वहीं कुछ युवा हाथ में लाठी-डंडे लेकर गांव में पहरा करने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से भी गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here