रुड़की: आम्बेडकर की प्रतिमा को किया खंडित

बहबलपुर गांव में शरारती तत्वों ने डा, भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। जिसे लेकर गांव में जमकर बवाल हुआ। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया। देर रात तक हंगामा जारी है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव में आम्बेडकर पार्क है। जिसमे डा भीमराव आम्‍बेडकर की प्रतिमा लगी है। बुधवार की देर रात किसी शरारती तत्व ने डा. भीमराव आम्‍बेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी।

इसकी जानकारी जैसे ही अनुसूचित जाति के ग्रामीणों को हुई तो उनमें आक्रोश हो गया। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थाना प्रभारी पीडी भट्ट मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया कि नई प्रतिमा रखी जाएगी। साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।

गुरुवार को डा भीमराव आम्‍बेडकर की जयंती है। ऐसे में इस मामले को लेकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल रहे। सूचना मिलने पर विधायक ममता राकेश, बसपा नेता सुबोध राकेश भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here