सितारगंज: गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों के सरकारी वाहन में मारी टक्कर

हाइवे पर गश्त करने निकले पुलिस कर्मियों के सरकारी वाहन को कार ने टक्कर मार दी। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस का आरोप है कि कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसएसआई योगेश कुमार के मुताबिक एसआई गिरीश चंद्र पंत की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में बताया गया कि एसआई पंत पुलिस टीम के साथ हाइवे पर गश्त कर रहे थे। आरोप लगाया कि किच्छा मार्ग पर न्यू पंजाबी ढाबा में चार लोग कार में बैठे थे। संदिग्ध कार की चेकिंग का प्रयास करते ही चालक ने कार भगा दी। आरोपियों ने एसआई गिरीश पंत को धक्का देते हुए गाली गलौज की और सरकारी वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी भागने लगे।

आरोपियों की कार को सरकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी की मदद से नकटपुरा गांव में पकड़ लिया गया। कार सवार ग्राम सदरपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत यूपी निवासी परमवीर सिह, अमृतपाल सिंह, वार्ड संख्या चार कुंजविहार कालोनी गदरपुर निवासी रमनजोत विर्क, ग्राम गंगापुर थाना केलाखेड़ा निवासी सतनाम सिंह, पैसियापुर नवाबगंज जिला रामपुर यूपी निवासी संदीप सिह को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया। गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here