बदरीनाथ हाईवे पर पत्थरों की बौछार, शिक्षिका घायल, गंगोत्री में फंसे कांवड़ियों के वाहन

प्रदेशभर के कई जिलों बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में चट्टान से पत्थर गिरकर एक कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई है। घायल शिक्षिका को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। वहीं बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि बाजपुर में हाईवे के ऊपर चट्टान से रुक-रुककर पत्थर छूट रहे हैं। पत्थरों की बौछार से यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं चमोली जनपद में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह सात बजे फिर बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

बारिश के थमने का इंतजार
बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जनपद में 16 ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हैं। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए मीलों दूरी पैदल आवाजाही कर रहे हैं। हाईवे पर छिनका में लगातार पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के थमने का इंतजार किया जा रहा है।

दूसरी तरफ यमुनोत्री घाटी में कल देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गया था। जिसे बमुश्किल खोला जा सका। स्थानीय लोगों और कांवड़ियों के वाहन यहां फंसे रहे। वहीं इससे पूर्व मनेरी के समीप भी करीब आधे घंटे हाईवे बंद रहा था। जिसे खोल दिया गया है।

Uttarakhand Weather News Rain Stones fell from rock in Bajpur near Badrinath Highway teacher injured

अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather News Rain Stones fell from rock in Bajpur near Badrinath Highway teacher injured

यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है।

Uttarakhand Weather News Rain Stones fell from rock in Bajpur near Badrinath Highway teacher injured

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है। 

Uttarakhand Weather News Rain Stones fell from rock in Bajpur near Badrinath Highway teacher injured

प्रदेश में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध 179 सड़कों में से 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं। लोनिवि की ओर से इन सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here