टिहरी: हाईवे पर खाई में गिरी बाइक, एक की मौत

बीती देर रात ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर एक बाइक खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग एनएच-58 देवप्रयाग के पास बीती रात 11 बजे एक बाइक सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

बाइक पर दो युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक सड़क से नीचे खाई में गिरा गया। वहीं दूसरा युवक सड़क पर छिटक गया। बताया गया कि दोनों केदारनाथ से दर्शन कर पानीपत हरियाणा जा रहे थे। मृतक का नाम ललित पुत्र लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष है। वहीं दूसरे युवक का नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र-30 है।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों बाइक सवार केदारनाथ से दर्शन के बाद हरियाणा लौट रहे थे। देवप्रयाग के पास सड़क पर पत्थर गिरे होने के कारण बाइक असंतुलित हो गई और बाइक चला रहा पवन बाइक सहित गिर गया।

पीछे बैठा ललित उझलकर खाई में गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके स्वजन को सूचित कर दिया गया है। जहां पर हादसा हुआ है वहां पर डेंजर जोन है और पुलिस ने चेतावनी बोर्ड भी पहले से ही लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here