उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 1540 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35947 हो गई। वहीं नौ और मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के सबसे अधिक 429 नये मामले देहरादून जिले में सामने आये जबकि हरिद्वार जिले में 363, उधमसिंह नगर जिले में 246, नैनीताल में 118 और अल्मोडा में 97 मरीज सामने आए। विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण से प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हो गई। इसमें से सात मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि दो मरीजों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 447 हो चुकी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 24277 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 11068 है। प्रदेश में कोविड-19 के 155 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।