उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। रविवार को 878 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 855 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवा, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पिरान कलियर स्थित दरगाह के 10 कर्मचारियों सहित 15 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद दरगाह परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 10092 सैंपल निगेटिव मिले हैं। प्रदेश में आज 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्य 491 हो गई है। प्रदेश में अब तक 27828 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 12455 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।